गुरु ग्रह बृहस्पति इस समय कन्या राशि में हैं....लेकिन कुछ ही घंटों बाद होने वाला है बृहस्पति का राशि परिवर्तन.....ऐसे में इसके कुछ प्रभाव भी जरूर होंगे....और उन प्रभावों के बारे में आपको पहले से सचेत करना ही तो हमारा धर्म है.....तो आखिर कौन सी राशि में प्रवेश करने वाले हैं बृहस्पति और इस विशाल राशि परिवर्तन से आपके जीवन में कौन-कौन से बदलाव आने वाले हैं.