सनातन धर्म में बृहस्पति के दिन का विशेष महत्व होता है...इस दिन सभी देवी-देवताओं के गुरु ब्रहस्पति की उपासना का विधान है....लेकिन इस दिन ...हरि पूजन के अलावा.... कुछ ऐसे कर्म भी हैं जो कुंडली के बृहस्पति को सीधे-सीधे प्रभावित करते हैं....आज हम आपको उन कर्मों के बारे में ही तो बताने वाले हैं.