बॉलीवुड ड्रग्स के काले समंदर में डूबता जा रहा है. इसमें हर रोज कोई नया और बड़ा नाम सामने आ रहा है. आज दीया मिर्जा का नाम सामने आया लेकिन इससे पहले बॉलीवुड की टॉप की हीरोइन दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स में आया तो बॉलीवुड की मखमली दुनिया में भूचाल मच गया. सुशांत के लिए काम करने वाली जया साहा से एनसीबी ने पूछताछ की तो उसमें एक और मैनेजर का नाम आया करिश्मा का. उस करिश्मा के चैट से नाम आया दीपिका पादुकोण का. तो सवाल है कि अब दीपिका का क्या होगा जिन्होंने करिश्मा से ड्रग्स चैट में हैश की डिमांड की. क्या दीपिका से एनसीबी पूछताछ करेगी और क्या इस पूछताछ में बॉलीवुड की कई बड़ी मछलियां भी ड्रग्स के नेट में फंस सकती हैं? देखिए हमारी खास रिपोर्ट, 10 तक.