बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच के दौरान ड्रग्स के एंगल पर काम कर रही नारकोटिक्स ब्यूरो पिछले दो दिनों से टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी KWAN की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ कर रही है. अब KWAN पर भी शिकंजा कसता जा रहा है. लेकिन इससे एक बात का शक होता है, वो ये कि क्या बॉलीवुड में टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियां, बॉलीवुड के Drug Addict, सेलिब्रिटीज का ड्रग्स मैनेजमेंट भी संभालती है. क्योंकि सूत्रों के मुताबिक एनसीबी की पूछताछ में जया साहा ने सिर्फ दीपिका पादुकोण को ही नहीं, बल्कि कई और बॉलीवुड अभिनेत्रियों को ड्रग्स सप्लाई की बात मानी है. इसलिए अब हमारी अगली रिपोर्ट टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों के ड्रग्स मैनेजमेंट वाले टैलेंट को उजागर करेगी.