सुशांत केस में आज रिया से पूछताछ नहीं, कल सीबीआई ने करीब 9 घंटे तक दागे थे सवाल. सूत्रों के मुताबिक बयान बदलती रही है रिया, ड्रग्स कनेक्शन के सवाल पर खोया आपा. रिया के भाई शौविक से सीबीआई ने की पूछताछ, सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत और कुक नीरज से भी दागे गए सवाल. श्रुति मोदी से भी CBI ने की पूछताछ, जया साहा को भी देना पड़ा जांच एजेंसियों के सवालों का जवाब. सुशांत के घर भी पहुंची सीबीआई की टीम, जांच अधिकारियों ने तीसरी बार किया मौके का मुआयना. देखें 100 शहर 100 खबर.
Rhea Chakraborty, the main accused in Sushant Singh Rajput death case has not been summoned by the CBI today. However, her brother Showik and father and mother have been called in by the CBI.