कोरोना के नए वैरिएंट पर भी स्पूतनिक वैक्सीन कारगर, अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में छपी स्टडी में खुलासा. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 45 नए कोरोना मरीज मिले, तीन की गई जान. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के छिहत्तर सौ से ज्यादा नए केस, 53 लोगों की मौत. कोरोना के खिलाफ शुरुआती स्तर पर एंटीबॉडी कॉकटेल कामयाब, बीएसी ने दी जानकारी. केरल में जीका वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिला, अब तक 19 केस सामने आए. आगर मालवा में कोरोना नियमों को भूले कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े, जिला अस्पताल में धरने के दौरान मास्क गायब, दो गज दूरी का भी नहीं रहा ख्याल. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में प्रतिबंद के बावजूद साप्ताहिक हाट बाजार में जुट रही है भारी भीड़, कुछ दिन पहले ही सामने आए थे डेल्टा वेरियंट के चार मरीज. धनौल्टी में कारोबारियों को भारी पड़ी कोरोना नियमों की अनदेखी, फिर सूना हुआ पर्यटकों से गुलजार रहने वाला हिल स्टेशन. देखें 100 शहर 100 खबर.
Delhi on Monday recorded 45 new coronavirus cases, the lowest single-day rise in over a year. With this, the tally of COVID-19 cases in the national capital has reached over 14.35 lakh, while the death toll mounted to 25,018. Three fatalities have been recorded in the last 24 hours