देश में सुस्त पड़ी कोरोना की दूसरी लहर, अप्रैल के बाद पहली बार एक लाख से नीचे आया 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा, एक दिन में 86 हजार 498 कोरोना केस. 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी घटी, एक दिन में 2 हजार 123 लोगों की कोरोना से हुई मौत. देश में अबतक 3 लाख 51 हजार 309 लोगों की कोरोना ले चुका है जान. देश में फिलहाल हैं 13 लाख 3 हजार 702 कोरोना पीड़ित. देश में अब तक 23 करोड़ 61 लाख 98 हजार 726 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
India reports 86,498 new Covid-19 cases, 1,82,282 discharges, and 2123 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry. Take a look at the total active covid 19 cases, deaths and total number of recoveries as of 8th June 2021.