सरकारी अस्पताल की नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग से पहले कुरान ख्वानी पर FIR, नर्स बोली- गांव में मुस्लिम ज्यादा, इसलिए बुलाए मौलाना

Shajapur News: शुजालपुर में उप-स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग का शिलान्यास पहले ही हो चुका था. सामान शिफ्टिंग से पहले 22 नवंबर को ​​​​​​एएनएम रुबीना ने मौलाना, सरपंच वाहिद खान और बच्चों से कुरान ख्वानी पढ़ाई और रोट वितरित किए.

Advertisement
गांव के बच्चों को पढ़ाई जा रही थी कुरान ख्वानी. गांव के बच्चों को पढ़ाई जा रही थी कुरान ख्वानी.

मनोज पुरोहित

  • शाजापुर ,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

MP News: शाजापुर जिले के शुजालपुर में उप-स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग से पहले कुरान ख्वानी पढ़ी गई. एएनएम ने मौलाना, सरपंच और 50 बच्चों को बुलाकर यह आयोजन किया. इसके फोटो 23 नवंबर को सरकारी कर्मचारियों के सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हो गए तो मामले ने तूल पकड़ लिया. ब्लॉक मेडिकल अफसर ने इसको लेकर अपने ही विभाग की एएनएम रुबीना खान और हाफिज मोहम्मद अफजल खां के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 

Advertisement

जिले के खेड़ीमंडल खां गांव का यह मामला है. नई बिल्डिंग का शिलान्यास पहले ही हो चुका था. सामान शिफ्टिंग से पहले 22 नवंबर को ​​​​​​एएनएम रुबीना ने मौलाना, सरपंच वाहिद खान और बच्चों से कुरान ख्वानी पढ़ाई और रोट वितरित किए.

बच्चों को रोट वितरित करते मौलाना.

इस मामले में पोलाय कला बीएमओ डॉ. महेंद्र परमार ने एएनएम रुबीना खान और हाफिज मोहम्मद अफजल खां के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि आयोजन के फोटो एएनएम ने सरकारी वाट्सएप ग्रुप पर डालने के बाद डिलीट किए थे. 

ANM बोलीं- मैंने कराई कुरान ख्वानी

बातचीत में एएनएम रुबीना ने कहा कि गांव मुस्लिम बाहुल्य है, इसलिए मुस्लिम धर्म के अनुसार कुरान ख्वानी कराई गई. इस केंद्र पर पदस्थ अन्य धर्म के कर्मचारियों ने परिसर में पहले हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमा लाकर रखी हैं. रुबीना ने बताया कि आयोजन में हिंदू समुदाय के बच्चे और लोग भी आए थे.

Advertisement
उप स्वास्थ्य केंद्र की नई इमारत.

जिला चिकित्सा अधिकारी बोले- ऐसी गतिविधि करना गलत
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजू निदरिया ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. शासकीय परिसर में इस तरह की गतिविधि करना गलत है. नियम के अनुसार कार्रवाई होगी.

SDM बोले- नियम विरुद्ध आयोजन किया
एसडीएम शुजालपुर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि शासकीय परिसर में राष्ट्र पिता की तस्वीर लगाकर सामान्य रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया जा सकता है, लेकिन किसी धर्म विशेष के लोगों को एकत्र कर आचार संहिता की अवधि में बिना वरिष्ठों की अनुमति के कोई भी आयोजन करना नियम विरुद्ध है.

थाने में दर्ज हुई एफआईआर.

काजी बोले- खुशी के मौके पर पढ़ते हैं कुरान ख्वानी
शुजालपुर के काजी एस रहमान ने बताया कि कुरान ख्वानी प्रार्थना है. इसमें 30 सिपारे यानी अलग-अलग भाग हैं. खुशी के अवसर पर या गमी के बाद दूसरे दिन इसे पढ़ा जाता है. अलग-अलग 30 लोग एक-एक सिपारा पढ़कर पूरी कुरान ख्वानी को एक घंटे में पूर्ण कर सकते हैं. अकेला व्यक्ति भी इसे कर सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement