BJP सांसद का 'X' अकाउंट हैक, हैकर ने शेयर कर डाले Spa और बॉडी मसाज के वीडियो और अश्लील कंटेंट

Crime News: हैकर ने सांसद के अकाउंट को हैक करने के बाद अश्लील कंटेंट शेयर कर दिया है. इसमें स्पा और बॉडी मसाज के कंटेंट डाला गया है. माना जा रहा है कि सऊदी अरब के किसी हैकर ने सांसद का ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया है. 

Advertisement
BJP सांसद के X हैंडल से शेयर की गई तस्वीरें. BJP सांसद के X हैंडल से शेयर की गई तस्वीरें.

aajtak.in

  • ग्वालियर ,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का 'एक्स' (पहले ट्विटर) अकाउंट बुधवार को हैक कर लिया गया. हैकर्स ने अरबी भाषा मेंबीजेपी सांसद के X हैंडल से तमाम पोस्ट भी डाल दिए. फिलहाल अकाउंट को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे है. साइबर विशेषज्ञ सांसद के अकाउंट को हैकर से वापस रिकवर करने की कोशिश में जुटे हैं. इसके साथ ये पता लगाया जा रहा कि इसे कहां से हैक किया गया है.  

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि X अकाउंट हैक होने के बाद ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के पुराने पोस्ट नहीं दिख रहे. सिर्फ हैकर्स के ही शेयर किए गए वीडियो और फोटोज नजर आ रहे हैं. 

हैकर ने सांसद के अकाउंट को हैक करने के बाद अश्लील कंटेंट शेयर कर दिया है. इसमें स्पा और बॉडी मसाज के कंटेंट डाला गया है. माना जा रहा है कि सऊदी अरब के किसी हैकर ने सांसद का ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया है. 

सांसद अब अपने अकाउंट को वापस रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं. साथ ही पुलिस से भी मामले की शिकायत की जा रही है. 

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि सोशल मीडिया से मामले के बारे में पता चला है. सांसद जी के 'X' अकाउंट हैक की जानकारी सायबर टीम चेक कर रही है. फॉर्मल कंप्लेंट नहीं मिली है. जांच के बाद लीगल कार्रवाई की जाएगी. देखें Video:-

Advertisement

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर (अब X) अकाउंट भी हैक हो चुका है. हैकर्स ने अरबी भाषा में कलराज मिश्र के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी पोस्ट कर डाले थे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement