यह स्प्रे महिलाओं को आकर्ष‍ित करने में करेगा मदद

अगर आप किसी लड़की को बहुत दिनों से इंप्रेस करने की कोशि‍श कर रहे हैं और अब तक सफल नहीं हो पाए हैं, तो वैज्ञानिकों ने आपकी मदद के लिए एक खास स्प्रे तैयार किया है.

Advertisement
स्प्रे, जो करेगा महिलाओं को आकर्षि‍त स्प्रे, जो करेगा महिलाओं को आकर्षि‍त

भूमिका राय / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

वशीकरण और जादू-टोना जैसे टोटके भूल जाइए क्योंकि अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्प्रे तैयार किया है जिसे सूंघते ही महिलाएं पुरुषों की ओर आकर्ष‍ित हो जाएंगी.

इस स्प्रे में 'लव हॉर्मोन' ऑक्सीटोसि‍न को सिंथेटिक रूप में डाला गया है. जर्मनी के बॉन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि उनके प्रयोग में यह सामने आया है कि इस स्प्रे को सूंघते ही महिलाएं अपने साथियों को 15 फीसदी अधिक आकर्षक मानने लगीं.

Advertisement

इस स्प्रे में सिंटोसिनन नाम का सिंथेटिक तत्व डाला गया है जो ऑक्सीटोसि‍न हॉर्मोन से बनाया गया है. यह हॉर्मोन प्राकृतिक रूप से हमारे मस्तिष्क में तब बनता है जब हम किसी की तरफ आकर्षण या ख‍िंचाव महसूस करते हैं.

ऑक्सीटोसि‍न हॉर्मोन ब्रेस्ट मिल्क के बनने के लिए भी महत्वपूर्ण है. साथ ही मां में बच्चे के प्रति लगाव भी इसी हॉर्मोन की वजह से पैदा होता है.

इस शोध में 46 महिला प्रतिभागियों को शामिल किया गया जिनकी उम्र 20 से 29 साल के बीच थी. इन महिलाओं को जब स्प्रे सुंघाया गया तो उनका कहना था कि उन्हें उनके साथी पहले की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा आकर्षक लगे.

हालांकि इस शोध के दौरान जो महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियां ले रही थी, उन पर इस स्प्रे का कोई असर नहीं दिखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement