Tara Sutaria Gold Corset: रैंप पर 18 कैरेट गोल्ड से बना कोर्सेट पहन सितारों की तरह झिलमिलाईं तारा सुतारिया, लुक देख टिक जाएंगी नजरें

Tara Sutaria Gold Corset: तारा सुतारिया ने हाल ही में ऐसा लुक कैरी किया कि हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक गईं. उन्होंने इस इवेंट के लिए 18 कैरेट सोने से बना एक शानदार कॉर्सेट पहना था, जो उन्हें एक रॉयल और ग्लैमरस लुक दे रहा था.

Advertisement
रैंप पर वॉक करतीं तारा सुतारिया (Photo: Instagram/@yogenshah_s) रैंप पर वॉक करतीं तारा सुतारिया (Photo: Instagram/@yogenshah_s)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

अपनी खूबसूरती से फिल्मी पर्दे पर जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया जब-जब रैंप पर उतरती हैं, तब-तब लोगों का दिल चुरा लेती हैं. अब हाल ही की बात कर लीजिए हुंडई इंडिया कॉउचर वीक 2025 में तारा जब रैंप पर उतरीं तो सब उन्हें देखते ही रह गए. एक्ट्रेस ने ऐसा लुक कैरी किया कि हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक गईं. उन्होंने इस इवेंट के लिए 18 कैरेट सोने से बना एक शानदार कॉर्सेट पहना था, जो उन्हें एक रॉयल और ग्लैमरस लुक दे रहा था. ये कोई आम ड्रेस नहीं थी, बल्कि एक ऐसी ड्रेस थी जो लग्जरी और बोल्डनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन थी. इस ड्रेस में तारा आसमान में मौजूद तारों की तरह चमक रही थीं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के लुक की पूरी डिटेल.

Advertisement

18 कैरेट गोल्ड कोर्सेट पहन छाईं तारा
तारा ने 'रोजरूम बाय ईशा जाजोदिया' की शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर वॉक करके सुर्खियां बटोरीं और रनवे पर रॉयलटी फ्लॉन्ट की. उनका लुक दमदार डिजाइन और सपनों में आने वाली किसी परी जैसा खूबसूरत था. पूरी ड्रेस ही खूबसूरत थी, लेकिन इसकी शान 18 कैरेट सोने से बना कोर्सेट था. इस कोर्सेट को बनाने में पूरे चार महीनों में हाथों से गढ़ा गया था. इस कोर्सेट को शास्त्रीय फ्रेंच डिजाइन से प्रेरणा लेकर बनाया गया था. इसे नाजुक डिजाइन, चमकते मोती और मदर-ऑफ-पर्ल से बने फूलों से सजाया गया था.

कैसी थी तारा की स्कर्ट?
ऑफ शोल्डर कोर्सेट की बोल्डनेस को बैलेंस करने के लिए तारा ने इसे एक मुलायम ऑर्गेंजा स्कर्ट के साथ पेयर किया था, जिसका फ्लोई स्टाइल एक्ट्रेस को और ज्यादा खूबसूरत लुक दे रहा था. इस स्कर्ट को बहुत ही डेलिकेट सी लेस और सुंदर डिजाइन से सजाया गया था, जिससे उनका लुक और ज्यादा ड्रीमी लग रहा था. तारा की ड्रेस की शान और ज्यादा बढ़ाने का काम उनके कंधे से लटकती हल्की ऑर्गेंजा ट्रेल कर रही थी.  

Advertisement

हीरों के हार से लुक बना और शाही:
तारा ने अपने गोल्ड कॉर्सेट को और भी निखारते हुए डायकलर का बेहद खूबसूरत 'प्रिंसेस ऑफ द सी नेकलेस' पहना. 18 कैरेट वाइट गोल्ड से बने इस स्टेटमेंट पीस में 1,819 हीरे और दक्षिण सागर के मनमोहक मोती जड़े थे. इसने तारा के लुक को और ज्यादा रॉयल बनाने का काम किया. एक्ट्रेस के लुक के साथ ही उनका मेकअप भी बिल्कुल रफेक्ट था. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने बालों को खुला रखा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement