Advertisement

फैशन

Diwali Special Footwear: एथनिक आउटफिट के साथ दिवाली पर पहनें ये स्टाइलिश फुटवियर, पैरों से नजर नहीं हटा पाएंगे लोग

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • 1/8

Diwali Special Footwear: नए कपड़े और मेकअप के साथ-साथ एक चीज जो आपकी दिवाली लुक को कंप्लीट करती है, वह है फुटवियर. सही फुटवियर न सिर्फ आपके आउटफिट को बेहतरीन बनाता है, बल्कि कंफर्टेबल भी होना चाहिए. अगर आप सोच रही हैं कि इस दिवाली अपने ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ कौन सा फुटवियर चुनें, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 7 ट्रेंडी फुटवियर जो हर आउटफिट के साथ परफेक्ट लगते हैं.

Photo: AI-generated
 

  • 2/8

बैकस्ट्रैप हील्स

अगर आपको दिवाली पर ग्लैमरस लुक चाहिए तो ऐसे में आपके लिए बैकस्ट्रैप हील्स बेस्ट होने वाली हैं. ये हील्स ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ भी शानदार दिखती हैं और लुक को एलिगेंट भी बनाती हैं. अगर आप इन्हें दिवाली पर पहनती हैं तो लोग आपके पैरों से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. 


Photo: AI-generated

  • 3/8

एम्ब्रॉयडर्ड जूतियां 

एथनिक कपड़ों के साथ जूतियां हमेशा ही अच्छी लगती हैं और इस दिवाली आप चाहें तो  गोल्ड, सिल्वर या कलरफुल एम्ब्रॉयडरी वाली जूतियां किसी भी लहंगे या साड़ी के साथ खूबसूरती से मैच कर जाती हैं. इनकी सबसे अच्छी बात ये होती है कि इनको पहनकर आपको छोटे बच्चों को संभालने में भी तकलीफ नहीं होती है.

 
Photo: AI-generated
 

Advertisement
  • 4/8

गोल्डन कलर स्नीकर्स शूज

दिवाली पर लहंगा पहनने का सोच रही हैं, लेकिन आपको हील्स नहीं पहननी है. तो आप गोल्डन कलर स्नीकर्स शूज पहन सकती हैं. आजकल ये सबसे ज्यादा ट्रेंड में है और एम्ब्रॉयडरी वर्क की वजह से ये एथनिक वियर के साथ मैच भी हो जाते हैं. इन्हें पहनकर आप आराम से दिवाली पार्टी में डांस भी कर पाएंगी.


Photo: AI-generated

  • 5/8

मिड-टॉप ब्लॉक सैंडल हील्स

अपने दिवाली लुक को खास और हटकर बनाने के लिए साड़ी, सूट और शरारा में मिड-टॉप ब्लॉक सैंडल हील्स पहनकर चार चांद लगा सकती हैं. ये फुटवियर दिखने में बहुत खूबसूरती लगती हैं और हर तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ आप इन्हें पहन सकती हैं. 


Photo: AI-generated
 

  • 6/8

मिरर वर्क और गोटा पट्टी फ्लैट सैंडल

दिवाली में हर-तरफ चमक देखने को मिलती है और ऐसे में आप मिरर वर्क सैंडल के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं. ये दिखने में भी स्टाइलिश लगती हैं और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी खूब जंचती हैं.


Photo: AI-generated
 

Advertisement
  • 7/8

मेटैलिक सैंडल्स 

दिवाली के ग्लैमरस लुक के लिए गोल्डन या सिल्वर की मेटैलिक सैंडल्स एकदम परफेक्ट हैं. ये किसी भी ट्रेडिशनल या वेस्टर्न फ्यूजन आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं और आप इन्हें अपनी ऑफिस की पार्टी में भी पहनकर जा सकती हैं. 


Photo: AI-generated

  • 8/8

ओपन टो ब्लॉक हील सैंडल

अगर आपने दोस्तों के साथ किसी दिवाली पार्टी में जाना है तो आप ओपन टो ब्लॉक हील सैंडल पहन सकती हैं. ये इंडियन आउटफिट्स को एलीगेंट टच देने में मदद करती हैं और आपकी सुंदरता में भी चार चांद लगाती हैं.

Photo: AI-generated

Advertisement
Advertisement