Funny Jokes: पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे, फिर जो हुआ जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Latest Funny Jokes: आजकल लोग काम में इतने व्यस्त होते हैं कि हंसना ही भूल जाते हैं. हालांकि,मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना बेहद जरूरी है. इसीलिए सारी परेशानियों को भूलकर हंसने की कोशिश कीजिए.

Advertisement
Hindi Jokes Hindi Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

>पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे.
एक दूसरे की आंखों में देखकर पत्नी ने रोमांटिक होकर पूछा- ऐसे क्या देख रहे हो जी?
पति: थोड़ा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही.

>लड़कियां 300 की सेंडल खरीद के पूरे घर मे कहती फिरती है कि शॉपिंग करके आ रही हूं.
लड़के 1000 की दारु पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं.
“सादा जीवन,उच्च विचार”.

Advertisement

> एक बार फौजी छुट्टी पर आया.
उसने घर आकर एक भैस खरीद ली.
फौजी जब भी भैंस को खोलता तो हर बार फौजी के हाथ से छूटकर भाग जाती.
एक दिन फौजी ने भैंस को बहुत मारा.
फौजी की पत्नी बोली इतना मत मारो, नहीं तो यह दूध नहीं देगी.
फौजी बोला -मुझे दूध नहीं चाहिऐ... Discipline चाहिऐ - Discipline.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

>पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पिओ इसे.
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं छी‍ छी...कितनी कड़वी है.
पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं.
ज़हर के घूंट पीता हूं ज़हर के....

>एक बच्चा अपनी मां से बुरी तरह पिटने के बाद, अपने पापा से पूछता है,
आप कभी पाकिस्तान गए हो ?
पापा : नहीं बेटा .
बेटा: कभी अफगानिस्तान गए हो ?
पापा : नहीं बेटा.
बेटा : तो फिर यह आतंकवादी आइटम कहां से लाये ?

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement