Viral Jokes: मास्टर जी ने पूछा- 'सांप की दुम पर पैर रखना' मुहावरे का मतलब, स्टूडेंट का जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Funny Jokes: चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

Advertisement
jokes jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

Funny Jokes and Viral Chutkule in Hindi: जिस तरह आप नियमित खाना खाते हैं, ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए. फेक स्माइल भी तनाव और बेचैनी को कम करने का काम करती है. ये आपका मन शांत रखने में मदद करती है. चुटकुले भी हंसने में आपकी काफी मदद करते हैं. 

> पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...! 
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की...? 
पत्नी - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!

Advertisement

> लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन
लड़की- और दिखाओ
ये नहीं
और दिखाओ
दुकानदार- बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार- रहम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है 

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

> रवि और सौरव बता करते हुए
रवि - यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं!
पूरी रात सड़क पर गुजारी 
सौरव - फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?
रवि-  नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी!!

Advertisement

> मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना.
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं.

>शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं।
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा।
गार्ड बेहोश...

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement