Jokes: डॉक्टरों के मुताबिक ठहाके लगाकर हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस का स्राव होने लगता है. इन हार्मोंस से मस्तिष्क में ऐसे भाव आते हैं कि हम पूरी तरह से स्वस्थ-खुशहाल हैं. इससे तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं. इसलिए रोजाना आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे.
> लड़की देखने सपरिवार पहुंचा रवि...
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी.
लड़की वालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है.
रवि ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?
> शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए पति ने दाढ़ी रख ली,
पूजा, पाठ करने लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा..!!
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की भक्ति में लग गया..!!
अब पत्नी फ़ोन पर अपने पति के बारे में सहेली को बता रही थी
पति अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगा हुआ है..!!
> एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आया और बोला- मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं...
लड़की-तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
> बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति- पंडितजी, एक बात बताइये
ये जन्म जन्म का साथ वाली बात सच है क्या ?”
पंडितजी- “सौ फ़ीसदी सच!
पति- “मतलब मुझे अगले जन्म में भी यही पत्नी मिलेगी…
पंडितजी – “बिलकुल !
पति- “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं…!
> खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है...
यह देख लड़की का प्रेमी बाला...
यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)
ये भी पढ़ें -