1- मां ने रानी से कहा - बेटी, लैंप जला दो
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा - बेटी, लैंप जला दिया...?
रानी बोली - हां मां, तुमने जब कहा था,
तभी चूल्हे में डाल दिया था, अब तक पूरा जल भी गया होगा.
2- क्लास में मैडम बोलीं - My teacher पर निबंध लिखकर दिखाओ
थोड़ी देर में एक छात्र ने खड़े होकर पूछा-
मैडम जी, चुड़ैल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं...?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
3- जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो उसको उठाने का एक नया तरीका आया है
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो......तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
4- खुद की तारीफ करवाने के लिए लड़कियों का रामबाण तरीका
मैं बहुत बुरी हूं न.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).
aajtak.in