Viral Chutkule: पति के फेसबुक पोस्ट पर पत्नी ने किया ऐसा कमेंट, पढ़कर रोक नहीं पाएंगे हंसी

Viral Chutkule in Hindi: चटपटे चुटकुले किसी के भी चेहरे पर हंसी, मुस्कान ला सकते हैं. तो आइए कुछ मजेदार चुटकुलों के साथ शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला.

Advertisement
Viral Chutkule in Hindi Viral Chutkule in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

Viral Chutkule in Hindi: हंसना, ठहाके लगाना, खुशहाल जीवन की कुंजी है. ऐसे में आपको हंसने-हंसाने के लिए, लोट पोट करने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.

1) डॉक्टर: कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज: जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर: बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब है?
मरीज: जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

Advertisement

2) मैडम: कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी, कोई भी क्लास मिस मत करना.
बब्लू: लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैडम.
मैडम:  क्यों?
बब्लू:  मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देगी...

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.

3) पति: ऑफिस में बैठे-बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया -पंछी बनूं उड़ता फिरू मस्त गगन में.
पत्नी (कमेंट कर): धरती पर आते ही सब्जी ले आना अपने भवन में...

4) लड़की वाले: हमें लड़का पसंद नहीं है.
लड़के के घरवाले: जी यह पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें क्या?

5) ज्योतिषी: तुम्हारी कुंडली में बहुत धन है.
लड़का: अब यह बताइए कुंडली से बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement