Jokes: लड़की ने कहा- पता है मां-बाप से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं है, लड़के का जवाब सुन हंस पड़ेंगे आप!

Hindi Jokes: हंसने-हंसाने से जिंदगी गुलजार बनी रहती है. इसके साथ ही हम कई तरह के मानसिक बीमारियों से भी बचे रहते हैं. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

Majedar Chutkule: अगर घर बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो पढ़िए नीचे दिए गए मजेदार चुटकुले और हंस-हंस कर हो जाइए लोटपोट. साथ ही, अगर आप सेहतमंद भी रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए. क्योंकि अच्छी सेहत के लिए हंसना , खुश रहना बेहद जरूरी है. तो आइए साथ मिलकर हंसते हैं.

पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूं आपसे कि
आपके जीवन की सबसे बड़ी परेशानी क्या है...??
और आप है कि
बस मुझे ही देखे जा रहे हो…कुछ बताते क्यों नहीं.

Advertisement

मंटू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
मंटू – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है.
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की.
एयरटेल ऑफिस- अच्छा आपका प्लान क्या है ?
मंटू- अभी तो मार्किट आया हुआ हूं.
शाम को दारू..…आप अपना बताइए.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से चैटिंग कर रही थी
लड़की- पता है,
मां-बाप से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता..
लड़का- अच्छा तो चलो
हम दोनों मां-बाप बन जाते हैं
"तुरंत ब्लॉक".

पत्नी- आज फिर शराब पी ली
टाइम देखो क्या हुआ है ?
पति- 12 में 5 कम.
पत्नी - और पियो शराब, अभी 7 बजे हैं और तुम्हें 12 में 5 कम नजर आ रहा है.
पति- मंदबुद्धि, तो 12 में 5 कम कितना होता है.

> पत्नी- मेरे भाई से भोजन के बारे में तो पूछ लो…
पति- साले साहिब, आप भोजन करके आए हो
या फिर जाकर करोगे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement