Jokes: श्याम ने राह चलती अजनबी लड़की से कहा- पहचाना मुझे...? फिर हुआ कुछ ऐसा

Viral Jokes in Hindi: हंसना-मुस्‍कुराना हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता हैं, क्योंकि हंसते रहने से सकारात्मक माहौल बना रहता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
Funny Chutkule in Hindi Funny Chutkule in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

Funny Chutkule in Hindi: हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से मानसिक सिस्टम बेहतर होता है. साथ ही ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. ऐसे ही चुटकुले आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखेंगे.

श्याम ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा - आपने पहचाना मुझे...?
लड़की - नहीं, आप कौन हो...?
श्याम - मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था...!

Advertisement

पापा - बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं...!
बेटा - लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का
बच्चा भागने भी लगता है...!

पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...!
पति तिलमिला उठा और पूछा -
मैंने क्या गलती की...?
पत्नी - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं
इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

रवि ने चैलेंज किया कि वह कुतुब मीनार को
सिर पर रख कर मुंबई ले जा सकता है...!
इस पर सारी मीडिया वहां पहुंच गई...!
तब रवि ने मीडिया से कहा -
बस कोई कुतुब मीनार उठा के उसके सिर पर रख दे...!

पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था...!
'पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में...
आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में'
रसोई में से बीवी की आवाज आई -
घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है...!

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement