Jokes: लड़की को प्रपोज करना पड़ा भारी, फिर शौंटी ने लगाई यह तरकीब, पढ़िए मजेदार चुटकुले

Jokes In Hindi: हंसने को सबसे अच्छी औषधि माना गया है, लेकिन टेंशन और जिन्दगी की परेशानियों के कारण हम हंसना भूल जाते हैं. हंसने से हमारे दिल और दिमाग का बोझ कम होता है. आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ थोड़ा हंस लेते हैं.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

Majedar Jokes: जब हम हंसते हैं तब हमारे शरीर में एंटी वायरल कोशिकाएं तेजी से बनने लगती हैं इससे, इम्युनिटी बढ़ती है. जो लोग बॉडी पेन समस्या से परेशान रहते हैं, उन्हें भी हंसते रहना चाहिए क्योंकि हंसने से दर्द में राहत मिलती है.

> शौंटी- आई लव यू, प्रिया
लड़की- चिल्लाते हुए कहने लगी, बचाओ, बचाओ....
देख कर शौंटी ने कहा …दीदी डर गई , दीदी डर गई...

Advertisement

> फेरी वाला- चाकू छुरियां तेज करवा लो.
गटरू- क्यों भाई, अक्ल भी तेज करते हो क्या?
फेरी वाला- क्यों नहीं, हो तो ले आइए.

> लड़का- कहां जा रही हो ?
लड़की- आत्महत्या करने.
लड़का- तो इतना मेकअप क्यों किया हुआ है?
लड़की- अबे गधे ! कल न्यूज पेपर में फोटो आएगी ना.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> मिंकी- आई लव यू.
चिंकी- आई लव यू टू.
मिंकी- तुम मुझसे कितना प्यार करती हो?
चिंकी- जितना तुम करते हो.
मिंकी- अच्छा बेटा, मतलब तू भी बस टाइम पास कर रही थी.

> एक बार आंख और दिल में लड़ाई हो गई.
दिल- देखते तुम हो दर्द मुझे होता है.
आंख- दिल लगाते हो तुम और रोता मैं हूं.
इतने में गाल बोला- अबे गधों तुम दोनों के चक्कर में थप्पड़ तो मुझे खाना पड़ता है.

Advertisement
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement