Funny Jokes: कोयल ने कौवे से पूछा- तुमने कभी शादी क्यों नहीं की...जवाब सुनकर नहीं कंट्रोल होगी हंसी

Viral Jokes:अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए. हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले जिन्हें पड़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

Advertisement
Viral Jokes Viral Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

 Latest Funny Jokes: हंसने से इंसान मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा रहता है. अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए. हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

> गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया...
ऑपरेटर - आपको क्या समस्या है?
गर्लफ्रेंड - मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है
ऑपरेटर - और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड - नहीं, एंबुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था.

Advertisement

>कोयल ने कौवे से पूछा - तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला - बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

>पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना!
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना
पति छः पैकट दूध ले आया
पत्नी - छः पैकेट दूध?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!
अब बताओ पति कहां पर गलत है?

>टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो 
स्टुडेंट- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
स्टुडेंट- सर, व्हाट्सऐप पर
टीचर- शाबाश, लो 10 में 10 नंबर.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है.)

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement