Advertisement

चुटकुले

Jokes: ठंड के मौसम में अचानक बारिश देखकर दो पागलों ने कही ऐसी बात, जानकर छूट जाएगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • 1/9

हंसने के कई फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुश और माइंड फ्रेश रहता है. साथ ही कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. अगर आपका मूड खराब है तो परेशान ना हों. सोशल मीडिया पर वायरल ये चुटकुले पढ़कर आप अकेले रहकर भी खुश रह सकते हैं. 

  • 2/9

> सर्दी के मौसम में अचानक बारिश होने लगी.
पहला पागल बोला- चल अंदर चलते हैं.
आकाश में छेद हो गया है.
इतने में बिजली कड़की और दूसरा पागल बोला- चल सो जा
लगता है वेल्डिंग वाले भी आ गये हैं. 

  • 3/9

> पंडित जी ने कुंडली मिलाई
36 के 36 गुण मिल गये.
लड़के वालों ने मना कर दिया.
लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे.
"जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं" ?
लड़के वाले- हमारा लड़का बिल्कुल लफ़ंगा है.
अब क्या बहू भी उस जैसी ले आएं.

Advertisement
  • 4/9

> एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा,
मैडम- तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए.
मैडम ने एक और सवाल पूछा,
मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
टीटू बोला मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे.

  • 5/9

> खूब बारिश हो रही थी, गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था.
मैं नदी के पास उदासी में बैठे-बैठे पानी में पत्थर मार रहा था.
तभी एक मेढ़क निकला और बोला…पानी में आ तो तेरी उदासी उतारू 
अपनी वाली के चक्कर में तूने मेरी वाली का सिर फोड़ दिया?

  • 6/9

> लड़की- किस्से वो सारे सही थे,
इतने बुरे मेरे हालत नहीं थे,
शादी से पहले, जो शादी पर जोक्स पढ़ते थे,
शादी के बाद लगा, वो जोक्स नहीं थे. 
 

Advertisement
  • 7/9

> (गिफ्ट मिलने पर)  अमेरिका- थैंक्यू. सच अ ब्यूटीफुल गिफ्ट
इंडिया- अरे, अरे...ही ही ही ही ही, इसकी क्या जरूरत थी.

  • 8/9

> चिंटू- यार ये फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए कहां मिलते हैं?
जिससे लड़ते लड़ते हीरो, हीरोइन उसके परखच्चे उड़ा देते हैं?
कल मैंने अपनी बहन के तकिया मारा
तो वह दो मिनट के लिए कोमा में चली गई थी.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement