यूपी में सोमवार को दो चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी. फूलपुर में दोपहर 2 बजे होगी पीएम मोदी की सभा, उरई में भी जनता से होंगे मुखातिब.
राहुल गांधी की भी सोमवार को यूपी में दो सभाएं, दोपहर दो बजे अमेठी में और 3 बजे इलाहाबाद में करेंगे रैली. आज कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन का दिखेगा अलग ही रंग, दोनों एक दूसरे के खिलाफ करेंगे प्रचार. अमेठी, ऊंचाहार में राहुल SP उम्मीदवार के खिलाफ मांगेंगे वोट.