प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के फतेहपुर में अखिलेश यादव सरकार पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार कब्रिस्तान बनाती है तो श्मशान भी बनाना चाहिए. पीएम मोदी के इस बयान को मुद्दा बनाते हुए पूरे विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. फतेहपुर की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने हालांकि होली और ईद का भी जिक्र किया लेकिन चुनावी माहौल में मुद्दा कब्रिस्तान बनाम श्मशान का ही बन रहा है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और एनसीपी ने पीएम के इस बार का बयान का पुरजोर विरोध किया.