क्रिकेट में शतक का दर्जा, प्रतिशत में पूर्ण का दर्जा, लेकिन सत्ता में 100 केवल कामकाज का ट्रेलर होता है. लेकिन मोदी 2.O में ये ट्रेलर भी इतना दमदार रहा कि एक प्रचंड आरंभ का उद्घोष कर गया. 370 की अनहोनी को होनी कर दिया. ट्रिपल तलाक़ की होनी को अनहोनी.अर्थव्यवस्था की नैया डगमग चली. वहीं चंद्रयान-2 की उड़ान डगमगाहट के बाद भी पूरी दुनिया को प्रेरणा दे गई. इन 100 दिनों में संसद की सुर्खियां भी बेमिसाल रहीं. और NDA सरकार में डंका मोदी नाम का ही बजा. 100 के 100 दिनों की हर खबर हम सबसे तेज़ आपके लिए लाते रहे. आज हमारे संवाददाताओं की नज़र से देखिए 100 दिन सरकार के.