प्याज की महंगाई का आलम ये है कि अब ये रोजमर्रा की जरूरत की बजाय तोहफे की चीज बनती जा रही है. हरदोई में एक शादी के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिला. दूल्हे को उसके दोस्तों ने गिफ्ट दिया और दूल्हे ने जब पैकिंग खोली तो डिब्बे में दो किलो प्याज था. प्याज के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं और नए नए तरीकों से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. हरदोई में भी यही देखने को मिला.
Amid the rising price of onions in the country, groom in Hardoi received Onions from Friends at his Wedding. The group of friends got onions and wrapped it up in order to surprise the unsuspecting groom.