उत्तर प्रदेश में आगरा कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है. यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बड़ रहे हैं और अकेले आगरा में ही 370 से ज्यादा मरीज हैं. आगरा कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शीर्ष पर है. इस बीच अब आगरा में बिगड़ते हालात को लेकर मेयर की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा गया पत्र सामने आया है. सीएम योगी को 21 अप्रैल को पत्र लिखकर मेयर नवीन जैन ने अव्यवस्था का आरोप लगाया है. उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने में स्थानीय प्रशासन को नाकाम बताते हुए कहा है कि क्वारनटीन सेंटरों में कई-कई दिन तक मरीजों की जांच नहीं हो पा रही. क्वारनटीन सेंटरों पर भोजन-पानी का उचित प्रबंध भी नहीं है. मेयर ने तब यह भी कहा था कि उचित प्रबंधन नहीं हुआ तो आगरा भारत का वुहान बन सकता है.
Agra mayor Naveen Jain has urged UP govt to save his city which, he says, can be the next Wuhan. He wrote a letter to Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Dinesh Verma in this connection. In the letter, Jain says that if coronavirus situation in Agra is not managed properly, it may resemble Wuhan, the city in China that was the epicentre of Coronavirus pandemic that has now threatens the entire world.