scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना आगरा, सैलानियों के कारण बने ये हालात

यूपी में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना आगरा, सैलानियों के कारण बने ये हालात

यूपी में कोरोना के अबतक 490 से कुछ ज्यादा केस की पहचान हुई है, लेकिन बड़ा खतरा बना हुआ है. ताज नगरी आगरा में तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ा. आगरा में आज 12 नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही आगरा में अब मरीजों की कुल संख्या 100 से ज्यादा हो गई. उत्तर प्रदेश का आगरा कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन रहा है. कहा जा रहा है कि ताजमहल को देखने आने वाले दुनियाभर के सैलानियों के लॉकडाउन के दिन तक आने के कारण ये स्थिति पैदा हुई है. आपात स्थिति को देखते हुए सरकार ने शहर के 33 इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया है. लिहाजा 33 इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सील किए गए इलाकों में पुलिस लाव-लश्कर के साथ मौजूद है. हर घर पर, हर छत, हर गली, नुक्कड़ चौराहे पर निगाह रखी जा रही है. देखिए कैसे प्रशासन लड़ रहा है इस महामारी से और कैसी है सरकार की तैयारी.

Advertisement
Advertisement