पाकिस्तान की बर्बरता जारी, अरनिया के बाद बीती रात कृष्णा घाटी में भी अंधाधुंध गोलाबारी, सुबह हीरानगर में गोलाबारी के दौरान 1 युवक की मौत. आरएस पुरा सेक्टर के समक गांव में भी एक शख्स की मौत, पाकिस्तान के मोर्टार हमले में हुआ था जख्मी, घर भी हुआ था तबाह. केशू गांव में घरों पर गिरे पाकिस्तानी मोर्टार के गोले, 11 लोग हुए घायल, 6 की हालत गंभीर. सूत्रों के मुताबिक- पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारत के रिहायशी इलाके को निशाना बनाने के लिए हथियारों की 5 किलोमीटर तक बढ़ाई रेंज.