कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार के भविष्य पर आज सुबह साढ़े 10 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई...तीन जजों की बेंच करेगी फैसला. कोर्ट का येदियुरप्पा और बीजेपी सरकार को नोटिस...राज्यपाल को सौंपी समर्थन की चिट्ठी जमा कराने के निर्देश. कर्नाटक में फिर चला मिड नाइट ड्रामा...कुनबा बचाने के लिए कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने छोड़ा बेंगलुरु. आधी रात को बेंगलुरु के ईगलटन रिसॉर्ट से बस में बैठकर निकले कांग्रेस विधायक...जेडीएस विधायकों ने भी छोड़ा होटल शांग्रीला.