'नाना, प्लीज मुझे छोड़ दो!', गुहार लगाती रही 10 साल की मासूम, यौन उत्पीड़न कर फरार हुआ कलयुगी बाप

बच्ची की मां की शिकायत के बाद, रेप से संबंधित पॉक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पिता फिलहाल फरार है.

Advertisement
तेलंगाना में पिता ने किया बच्ची का यौन उत्पीड़न (Photo: Representative) तेलंगाना में पिता ने किया बच्ची का यौन उत्पीड़न (Photo: Representative)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

"नाना, मैं आपसे विनती करती हूं, मेरे साथ कुछ मत करना", बेटी ने विनती की, जबकि पिता ने कथित तौर पर 10 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करता रहा. तेलंगाना के नारायणपेट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रातनारायणपेट जिले के मरिकल मंडल के एक गांव में एक 10 साल की बच्ची का उसके ही पिता ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता गांव के एक सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा है. हाल ही में मकथल स्थित एक सरकारी छात्रावास से कुत्ते के काटने के बाद घर लौटी थी. 

25 जुलाई की दोपहर, जब लड़की घर पर पढ़ाई कर रही थी और उसकी मां दिहाड़ी मजदूरी के लिए बाहर गई हुई थी, उसका पिता, जो कथित तौर पर नशे की हालत में था, बकरियां चराकर लौटा और कथित तौर पर इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया.

पड़ोसियों ने बच्ची को बचाया

बच्ची के अपने पिता से विनती करने के बावजूद आरोपी ने उस पर हमला जारी रखा. उसकी चीखें सुनकर कुछ स्थानीय लोग घर पहुंचे और बुरी तरह खून से लथपथ बच्ची को बचाया गया.

काम से घर लौटी मां अपनी बेटी को इलाज के लिए एक स्थानीय आरएमपी के पास ले गई. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मारिकल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे महबूबनगर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

Advertisement

यह घटना तब सामने आई, जब महबूबनगर अस्पताल के डॉक्टरों ने आगे का इलाज शुरू करने से पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की मांग की.

यह भी पढ़ें: IVF का झांसा, नकली मां-बाप और नवजातों की खरीद-फरोख्त... हैदराबाद में अवैध सरोगेसी रैकेट का भंडाफोड़

मां की शिकायत के बाद, रेप से संबंधित पॉक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पिता फिलहाल फरार है.

मरिकल पुलिस स्टेशन के एसएचओ रामू ने कहा, "हमने पॉक्सो एक्ट और बीएनएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश जारी हैं."

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement