शादी के 10 दिन बाद दुल्हन की खुली पोल, निकली 2 बच्चों की शादीशुदा मां

राजस्‍थान के बाड़मेर में जब दुल्‍हन की पोल खुली तो उसने कहा, 'मेरी पहले से ही शादी हो रखी है, मेरे दो बच्चे हैं मुझे जाने दो'. पुलिस इस मामले में अन्‍य आरोपियों को तलाश रही है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर ,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST
  • राजस्‍थान में दुल्‍हन ने की थी पैसों के लिए शादी
  • दुल्‍हन पंजाब की रहने वाली है
  • गिरोह के दूसरे सदस्‍यों की तलाश जारी

राजस्थान (Rajasthan) में बाड़मेर पुलिस (Barmer Police) ने एक दुल्‍हन (Bride) और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. दुल्‍हन पर आरोप है कि उसने दलाल के माध्‍यम से पहले तीन लाख रुपए लिए और फर्जी तरीके से शादी की. बाद में एक और खुलासा हुआ कि वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्‍चों की मां है. दुल्‍हन शादी करने के बाद भागने की फिराक में थी. पुलिस ने आरोपी दुल्‍हन को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के एक शख्‍स की शादी नहीं हो रही थी.  इसी दौरान इस शख्‍स की जुझाराम नाम के शख्‍स से मुलाकात हुई. उसने इस शख्‍स से कहा कि वह शादी तो करवा देगा. लेकिन इसके लिए उसे तीन लाख रुपए देने होंगे. इसके बाद शादी के लिए इच्‍छुक शख्‍स अपने भाई से बात करता है. सब तय होने के बाद 27 दिसंबर को बाड़मेर की कोर्ट में दोनों शादी कर लेते हैं.

दुल्‍हन की पहचान पंजाब की रहने वाली कोड़ाबाई के तौर पर हुई है. शादी के 10 दिन तक तो दोनों में सब कुछ ठीक रहा, उसके बाद दलाल दूल्हे के परिवार को फोन करके कहता है कि दुल्हन के परिवार में शादी है. ऐसे में दुल्हन को पंजाब भेज दे, इसी बात पर परिजनों को शक हो जाता है.

Advertisement

जब वह दुल्‍हन से से पूछताछ करते हैं तो वह सब राज खोल देती है. कहती है, 'मेरी पहले से ही शादी हो रखी है, दो बच्चे हैं मुझे जाने दो'. इसके बाद दूल्हे का भाई दुल्हन और एक अन्‍य महिला को कोतवाली थाने लाता है. जहां पर पुलिस पूछताछ करती है तो परिवार के होश उड़ जाते हैं. इस मामले में तीन दलाल, महिला पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. अब इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुल्हन सहित उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दलालों को गिरफ्तार करने के लिए  कई टीमें गठित की गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement