देश के कई जगहों पर और कई लोगों से इनकम टैक्स की पूछताछ, तलाशी और छानबीन जारी है. जांच एजेंसी के इसी एक्शन पर राहुल गांधी इतने खफा हुए कि उन्होंने थोड़ा अलग तरीके से मुहावरों को अपना हथियार बनाकर सरकार पर हमला बोल दिया. हालांकि राहुल गांधी को झट जवाब भी मिला और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुहावरों को ही अपने पलटवार का जरिया बनाया. सवाल है कि क्या वाकई में देश की तमाम जांच एजेंसियां सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं या फिर सबूतों और तथ्यों की बिनाह पर अपने एक्शन को अंजाम दे रही हैं. सवाल है कि क्या वाकई में देश की तमाम जांच एजेंसियां सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं या फिर सबूतों और तथ्यों की बिनाह पर अपने एक्शन को अंजाम दे रही हैं. देखें इस पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से पूछा गया कि मोदी सरकार का समर्थन करने वाले किस सितारे पर हुआ एक्शन? देखें क्या बीजेपी प्रवक्ता का जवाब.
The Income Tax Department has conducted raids at the residence of Tapsee Pannu, Anurag Kashyap & Madhu Mantena over Tax evasion case. The raids are being taken place against the people related to Phantom films. Congress leader Rahul Gandhi salmmed Modi Government and stated that Central Probe Agencies being misused. During debate in Halla Bol, Aajtak anchor Anjana Om kashyam asks questions on IT depertment. BJP spokesperson Gaurav Bhatia gave answer.