जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने खिलौना विमान दिखाते हुए सवाल किया कि राफेल पर बंधी नींबू मिर्ची कब हटेगी और विमान कब काम करेगा, पूछा "ये राफेल नींबू मिर्च बांधने के लिए आया है या अपना काम करने के लिए?"