यह कहानी है पीएम मोदी के 11 साल के एक बेमिसाल सफर की, जो गुजरात से शुरू होकर देश के प्रधान सेवक बनने तक पहुंचा. 2014 में जनता के आशीर्वाद से देश का नेतृत्व संभाला. इस दौरान स्वच्छता अभियान, अमेरिका से दोस्ती का हाथ, काले धन की वापसी और नोटबंदी जैसा बड़ा कदम उठाया गया. 2019 और 2024 में फिर जनता का प्यार मिला और कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए. हाल ही में, ऑपरेशन सिंधु चलाकर पाकिस्तान का घमंड चकनाचूर किया गया. यह यात्रा अभी जारी है. देखें पीएम मोदी के 11 साल का बेमिसाल सफर पर 'म्यूजिकल बर्थ-डे स्पेशल'.