बात उस छांगुर बाबा की...जिसे सीएम योगी ने बताया जल्लाद. अधर्म के इस जल्लाद के साथ जैसे-जैसे पूछताछ हो रही है. नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ATS सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में छांगुर ने बताया कि नेपाल बॉर्डर पर दावा केंद्र यानी इस्लाम प्रचार का ग्लोबल केंद्र बना रहा था. ढांचा तैयार था. विदेशों से फंड की बारिश हो रही थी. साजिश ग्लोबल थी.