भारत को उत्तर और दक्षिण में विभाजित करने वाली इस कोशिश का सबसे बड़ा उदाहरण है Oscard Awards. असल में 93 वर्षों के इतिहास में पहली बार भारत की दो Made in India फिल्मों को इस बार ये Award मिला और ये एक देश के तौर पर भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी. लेकिन हमारे देश की राजनीति ने इस Award को नॉर्थ और साउथ में बांट दिया. और ये कहना शुरू कर दिया कि ये अवॉर्ड भारत का नहीं बल्कि दक्षिण भारत का है.