कर्नाटक के चिकमंगलूर में राज्य की विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव मिला है. यहां कदूर के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस को उनका शव बरामद हुआ है, साथ ही एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अभी तक सुसाइड की पुष्टि नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक, JDS नेता एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव बीती रात करीब दो बजे बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. पार्टी की ओर से उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया गया और जांच की बात कही गई है.
SL Dharme Gowda, Deputy Speaker of Karnataka Legislative Council was found dead on a railway track near Kadur in Chikkamagaluru. A suicide note has been recovered. The police have started the investigation. Watch the video for more information.