दिल्ली सरकार ने छह दिन के लॉकडाउन को हफ्ते भर का एक्सटेंशन देने का एलान किया है. दिल्ली में अब तीन मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. अभी एक हफ्ते और दिल्ली बंद रहेगी. लगातार बढ़ते कोरोना संकट को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है. इसका अनुमान पहले से हर किसी को था. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका औपचारिक एलान कर दिया. दिल्ली में 3 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. पाबंदियां वही होंगी जो पहले से लगी हुई हैं. दिल्ली में पिछले सोमवार यानी 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन का एलान किया गया था लेकिन केस पर उसका ज्यादा असर नहीं देखा गया है. इसी तरह लॉक डाउन के दौरान संक्रमण दर देखें तो इसमें इजाफा ही दर्ज हुआ है. कोरोना से बचना है तो घर में रहो. कोरोना की चेन तोड़ना है तो बेवजह से बाहर ना निकलो. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.
The ongoing lockdown in Delhi has been extended by another week owing to the surge in the Covid-19 cases and the unabated severity of the virus. The curbs imposed last week in Delhi will now continue till May 3. Before the extension, the lockdown was scheduled to end at 5 am on April 26. Delhi is one of the worst affected cities by the covid-19 crisis. Will lockdown break the chain of Coronavirus spread? Watch the video to know.