किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत शुरू हो गई है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में विज्ञान भवन में बातचीत हो रही है. करीब 35 किसान संगठन इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. विज्ञान भवन में किसानों के साथ बैठक में APMC Act and MSP पर सरकार की तरफ से प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है. सरकार किसानों को MSP पर समझाने की कोशिश कर रही है. देखें
The Government is giving a detailed presentation to the farmers' leaders on Minimum Support Price (MSP) and Agricultural Produce Market Committee (APMC) Act. Meeting underway at Vigyan Bhawan in Delhi.