जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. 12 फीसदी और 28 फीसदी के जीएसटी स्लैब को खत्म कर दिया गया है. अब चार की जगह केवल दो स्लैब होंगे, पांच फीसदी और 18 फीसदी. इस बदलाव से साबुन, शैम्पू और एसी कारें सस्ती होंगी. वित्तमंत्री ने बताया कि दूध, रोटी, पनीर और कई खाद्य पदार्थ जीएसटी मुक्त होंगे. जीवन रक्षक दवाएं, व्यक्तिगत, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी अब कोई टैक्स नहीं लगेगा.