बंगाल की जहां पंचायत चुनाव से ठीक पहले हिंसा का दौर जारी है. अब पूर्वी बर्दवान से मारपीट और पथराव की तस्वीरें सामने आई है. कल TMC और लेफ्ट समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. उस वक्त पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. फिर भी दोनों पार्टियों के समर्थकों में भिड़ंत होता रहा. इस हिंसा में कई दोनों पार्टियों के कई समर्थक और कुछ पुलिसवाले भी जख्मी हो गए.
Just before the panchayat elections in Bengal, the phase of violence continues. Now pictures of fighting and stone pelting have come to the fore. Watch this video to know more.