खेलते-खेलते सड़क पर ऑटो के सामने आ गई बच्ची, कुचलने से हुई दर्दनाक मौत- VIDEO

चेन्नई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रामनाथपुरम - वेलीपट्टिनम चिन्ना कडाई पासी पट्टाराई स्ट्रीट पर घर के सामने खेल रही एक बच्ची को ऑटोरिक्शा ने कुचल दिया. जिससे बच्ची की मौत हो गई.

Advertisement
बच्ची की ऑटो से कुचलने से दर्दनाक मौत बच्ची की ऑटो से कुचलने से दर्दनाक मौत

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

चेन्नई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रामनाथपुरम - वेलीपट्टिनम चिन्ना कडाई पासी पट्टाराई स्ट्रीट पर घर के सामने खेल रही एक बच्ची को ऑटोरिक्शा ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. फिलहाल मामले में केनिकराई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार जाकिर हुसैन की तीन वर्षीय बेटी पारसमरीन 4 जुलाई को अपने घर के बाहर खेल रही थी. ऑटोरिक्शा के पार करते समय बच्ची खेलते-खेलते गली में आ गई. दुर्भाग्य से ड्राइवर मोहम्मद इलियास ने समय रहते बच्ची को नहीं देखा. जिससे बच्ची ऑटोरिक्शा से कुचल गई. हालांकि, इस दौरान बच्ची के परिजनों की नजर पड़ी तो वो तुरंत भागकर पहुंच गए. 

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में चली गई बेटे की जान... परिजनों ने अंतिम संस्कार में साथ दफना दी उसकी फेवरेट बाइक

इसके बाद परिजनों ने बच्ची को ऑटोरिक्शा के पहिए के नीचे से बाहर निकाला. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन एक निजी अस्पताल ले गए. जहां से उसे फिर जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि शनिवार शाम को पारसमरीन की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 2000 KM का सफर, बारी-बारी चलानी थी कार, एक झपकी ने छीन ली 6 जिंदगियां... जालौन रोड एक्सीडेंट की पूरी कहानी

मामले में केनिकराई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बच्ची खेलते समय ऑटोरिक्शा के पहिए के नीचे आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई.मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement