India-Pakistan Tensions LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया था, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पड़ोसी मुल्क ने महज साढ़े तीन घंटे में ही सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. श्रीनगर में 4-5 धमाकों की आवाज सुनी गई है. इसकी जानकारी खुद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी. वहीं, पंजाब के कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है. उधमपुर में भी धमाके की आवाज सुनी गई है. राजस्थान के पोखरण में पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया. लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया है.
आज शाम को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि पाकिस्तान की ओर से उसकी सेना के डीजीएमओ ने तनाव कम करने के लिए भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क किया. इसके बाद भारत अपनी शर्तों पर युद्धविराम के लिए राजी हुआ. दोनों देशों के डीजीएमओ युद्धविराम को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए 12 मई को फिर से बातचीत करेंगे.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल से इसका ऐलान किया. इसके कुछ देर बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी अपने X हैंडल से एक पोस्ट में इसकी पुष्टि की थी.
भारत-पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी महले के बाद से लगातार तनाव जारी है. इस हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में जैश, लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक में तबाह कर दिया था. भारत की जवाबी कार्रवाई में जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों समेत 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे.
भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स यहां पढ़ें...
जैसलमेर में 10 मिनट में 6 धमाकों की आवाज सुनी गई है. धमाकों की आवाज भी उसी जगह पर सुनाई दी हैं जहां 2 दिन पहले सुनी गई थी, इसके साथ ही जैसलमेर में सायरन बजने लगे हैं.
केंद्रीय गृह सचिव ने बॉर्डर राज्यों के मुख्य सचिवों से बात की है. साथ ही सिविल डिफेंस के DG से भी बात की और राज्य में बॉर्डर की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. इतना ही नहीं, सिविल डिफेंस को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को लेकर कहा गया है.
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया. इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने देर रात प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान ने खुलेआम समझौते का उल्लंघन किया है, जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ घंटों से बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है, जो आज शाम हुई आपसी सहमति का सीधा उल्लंघन है. इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान की है और हम उन्हें यह स्थिति गंभीरता से लेने और तुरंत कार्रवाई करने की सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों को किसी भी उल्लंघन का ठोस और सटीक जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन हुआ है, उन्होंने कहा कि सेना ने इस स्थिति पर कड़ी नजर रखी है. सेना को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन के बाद थोड़ी देर में MEA की प्रेस ब्रीफिंग होगी.
कटरा में थोड़ी देर पहले माता वैष्णो देवी मंदिर के पास ड्रोन देखे गए हैं, इसके बाद कटरा में ब्लैकआउट किया गया है, साथ ही कटरा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. हालांकि पिछले आधे घंटे से कहीं भी ड्रोन नहीं देखा गया है.
सेना के अधिकारियों ने पुष्टि की कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर इस समय कोई गोलाबारी नहीं हो रही है. साथ ही श्रीनगर में धमाके की जो खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही थीं, वे भी निराधार पाई गई हैं.
पंजाब के 6 अलग-अलग इलाकों में संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों की सूचना मिली है. ये इलाके संवेदनशील माने जाते हैं.
- गुरदासपुर
- फिरोजपुर
- पठानकोट
- होशियारपुर
- जालंधर
- फरीदकोट
पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स मुख्यालय को निशाना बनाने की बड़ी कोशिश की गई है, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इस नाकाम कर दिया है. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी ड्रोन चिनार कॉर्प्स मुख्यालय की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और प्रभावी एयर डिफेंस सिस्टम के चलते सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया.
कटरा से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार क्षेत्र में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने ये कदम हवाई गतिविधि की कुछ घटनाओं के बाद उठाया है. रात के समय कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद तुरंत सतर्कता बढ़ा दी गई है.
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर (DC) ने नागरिकों को एक सार्वजनिक संदेश जारी करते हुए कहा है कि कुछ इलाकों में सीजफायर के उल्लंघन की खबरों के मद्देनज़र क्षेत्र में अलर्ट जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है, सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सतर्क रहें और घर के भीतर ही रहें. डीसी ने संदेश में कहा कि हमने पहले भी यह अभ्यास कई बार किया है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. ये केवल एहतियात के तौर पर किया जा रहा है. प्लीज आतिशबाज़ी न करें और सभी निर्देशों का पालन करें.
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दुश्मन देश ने 3 घंटे बाद ही सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है. जम्मू क्षेत्र के सांबा में सायरन बजने की आवाजें आ रही हैं. वहीं, श्रीनगर में 4-5 धमाकों की आवाज सुनी गई है. वहीं बीएसएफ को कड़े जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, उधमपुर में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है. इधर, राजस्थान के पोखरण में भी पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया है, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया है.
भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. जब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई. लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन हुआ है. जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की उकसावेभरी गतिविधियां एक बार फिर तेज़ हो गई हैं. शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ है.
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. पीएम मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की. इस मीटिंग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री एस. जयशंकर, सीडीएस अनिल चौहान के साथ ही तीनों सेनाध्यक्ष भी शामिल हुए.
भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित युद्धविराम के बाद कांडला पोर्ट पर सभी कार्गो संचालन फिर से शुरू कर दिए गए हैं. बंदरगाह एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी जहाज एजेंटों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने स्टीवडोर्स और कस्टम हाउस एजेंट्स (CHAs) को सूचित करें, ताकि माल ढुलाई की गतिविधियां तत्काल प्रभाव से पुनः आरंभ की जा सकें. बंदरगाह के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि जो भी जहाज इस समय संचालन में हैं, उनके एजेंटों से अपेक्षा की जाती है कि वे संचालन को जल्द से जल्द पटरी पर लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से ब्रह्मोस बेस को नुकसान पहुंचाने की खबर पूरी तरह से गलता है. पाकिस्तान की रक्षात्मक प्रणाली को हमने ध्वस्त किया है. भारत की सेना सुरक्षा करने में सक्षम है. हमने किसी धार्मिक स्थल को नुकसान नहीं पहुंचाया है. पाकिस्तान के कई एयरबेस को नुकसान हुआ है.
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो गया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि सीजफायर लागू हो गया है. भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर लागू किया है. इसके लिए पाकिस्तान से कॉल आया था. वहीं, 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने प्रेस ब्रीफिंग की है. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमने पाकिस्तान को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया है.
युद्धविराम को लेकर भारत का रक्षा मंत्रालय कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस बीच भारत के विदेश मंत्री X पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.'
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'वाशिंगटन डीसी से आई अभूतपूर्व घोषणाओं के संदर्भ में अब यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है कि प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और देश के राजनीतिक दलों को विश्वास में लें, ताकि इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके. संसद का एक विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए, जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं — विशेषकर पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से लेकर अब तक की स्थिति — पर विस्तार से चर्चा की जाए और आगे की दिशा तय की जाए, ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके.'
अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल से इसका ऐलान किया. इसके कुछ देर बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी अपने X हैंडल से एक पोस्ट में इसकी पुष्टि की. भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पाकिस्तान की ओर उसकी सेना के डीजीएमओ ने तनाव कम करने के लिए भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क किया. इसके बाद भारत अपनी शर्तों पर युद्धविराम के लिए राजी हुआ. दोनों देशों के डीजीएमओ युद्धविराम को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए 12 मई को फिर से बातचीत करेंगे.
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने अपने X हैंडल पर ऐलान किया कि उनका देश युद्धविराम के लिए तैयार है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने ट्रुथ सोशल हैंडल से एक पोस्ट में दावा किया कि उनके हस्तक्षेप के बाद भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों को कॉमन सेंस और ग्रेट सेंसबिलिटी का उपयोग करने के लिए बधाई. इस मामले पर ध्यान देने के लिए दोनों देशों का धन्यवाद!'
सुरक्षा बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के बम निरोधक दस्ते ने पाकिस्तान की ओर से दागे गए एक ड्रोन को खाली जगह पर ले जाकर नष्ट कर दिया. यह ड्रोन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा इंटरसेप्ट किए जाने के बाद जम्मू के पास एक गांव में गिरा था.
भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में उसकी जमीन पर किसी भी आतंकवादी हमले को भारत के विरुद्ध युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसका जवाब उसी प्रकार दिया जाएगा.
फिरोजपुर से लंबी दूरी तय करने वाली रात की ट्रेनों (मुंबई, दिल्ली आदि गंतव्यों के लिए) को सुबह शेड्यूल कर दिया गया है और रात को ही चलने वाली कम दूरी की ट्रेनों को अगले आदेशों तक रद्द कर दिया गया है. लंबी दूरी से रात को फिरोजपुर पहुंचने वाली वाली ट्रेनों को भी अब सुबह लाया जाएगा. दिन में अब ट्रेनों का ट्रैफिक फिरोजपुर में बढ़ेगा और जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.
सऊदी अरब ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसके विदेश मंत्री फरहान ने भारतीय और पाकिस्तानी विदेश मंत्रियों से बात की है और दोनों देशों से तनाव कम करने और सैन्य टकराव खत्म करने का आह्वान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिं, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद हैं. कुछ देर पहले ही पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी.
यहां क्लिक करें: IND vs PAK Tension: 'आंख के बदले आंख...', इस भारतीय क्रिकेटर ने की थी शांति की अपील, अब मांगी माफी
क्लिक करें: IPL सस्पेंड होने पर इमोशनल हुए ये प्लेयर्स, वंदे भारत में सफर करते हुए छलका दर्द, VIDEO देखें
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोरदार धमाकों के बाद डल झील में मिसाइल जैसी वस्तु गिरी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह जोरदार धमाकों के बाद श्रीनगर में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण डल झील में मिसाइल जैसी वस्तु गिरी. जब मलबा गिरा तो झील की सतह से धुआं निकलने लगा. उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा निकाले गए मलबे की जांच की जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके लासजान से एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की गई, जिसकी जांच की जा रही है.
भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े अपडेट्स दिए. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान के द्वारा चिकित्सा केंद्रों और स्कूल के परिसरों को भी निशाना बनाया गया.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर विमान मार्गों का दुरुपयोग किया. उन्होंने आगे बताया कि LoC पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की कोशिश की. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी में हल्के हथियारों से गोलीबारी जारी रही. भारतीय सेना इसका अपने तरीके से जवाब दिया. अभी तक सभी कार्रवाइयों को जवाब दिया जा चुका है."
पाकिस्तान के झूठे दावे...
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में किए गए दावे झूठ, गलत सूचना और दुष्प्रचार पर आधारित हैं. इसके अलावा यह सब पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों द्वारा फैलाया जा रहा है. कई सैन्य संपत्तियों को नष्ट करने के उनके दावे झूठे हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एनएसए अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. वहीं, थोड़ी देर बाद भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग होगी.
भारत ने पाकिस्तान के चकलाला में एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है. यह बेस तब एक्टिव था, जब भारत बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी शिविरों पर हमले कर रहा था. यहीं से भारतीय विमानों पर मिसाइलें दागी गई थीं. पाकिस्तान में चार एयरबेसों को भारतीय मिसाइलों ने सफलतापूर्वक निशाना बनाया, जिससे उनकी हवाई क्षमताओं को नुकसान पहुंचाया जा सके.
(इनपुट- मंजीत नेगी)
इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों सेनाओं के प्रमुख दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुखों की मीटिंग होगी. इसके सात ही, आज साढ़े दस बजे विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी.
(इनपुट- पीयूष मिश्रा)
भारत-पाकिस्तान के बीच मची तनातनी के बीच इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया पोस्ट में ताजा अपडेट दिया है. भारतीय सेना ने कहा बताया कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह करीब 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई दुश्मन के हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया.
इंडियन आर्मी ने कहा कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान की कोशिश अस्वीकार्य है. भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी.
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को देखते हुए लखनऊ में पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. छुट्टी पर गए पुलिस कर्मियों को तत्काल अवकाश रद्द कर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए गए हैं. छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को व्हाट्सएप पर छुट्टी रद्द करने का आदेश भेजा जा रहा है. जॉइंट सीपी लॉ एंडर ऑर्डर ने छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी किया है.
(इनपुट- संतोष शर्मा)
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का बुरा असर पंजाब में बड़े स्तर पर पड़ा है क्योंकि यह सीमावर्ती राज्य है. अमृतसर प्रशासन ने कहा कि हम रेड अलर्ट पर हैं. लोगों से घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है. फ़िरोज़पुर और बठिंडा इलाके में हवाई हमले हुए और सायरन की आवाजें भी सुनी गईं.
पाकिस्तान की ओर से बीते दो दिनों से भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. शनिवार सुबह को जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट डैम के कई गेट खोल दिए गए हैं.
भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसी स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, जम्मू बॉर्डर से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के उन पोस्ट्स और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया है जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे.
पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर में राजौरी के एडीशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर (ADDC) राज कुमार थप्पा की जान चली गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थप्पा के निधन को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है. मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इस बीच भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली प्रणाली को सक्रिय कर दिया है. यह जानकारी रक्षा सूत्रों की ओर की तरफ से आई है. भारत के हमलों से खौफजदा होकर पाकिस्तान श्रीनगर समेत सरहदी इलाकों में अपने सैनिकों की संख्या में इजाफा कर रहा है.
पाकिस्तान की ओर से रात को हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से सुबह की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. गोलीबारी की वजह से जम्मू शहर के रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचा है. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
पंजाब के पठानकोट में आज (शनिवार) सुबह को तेज धमाके सुनाई दिए गए. देर रात से ही पाकिस्तान की ओर से लगातार हमला किया जा रहा, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार देर शाम से ही भारत पर ताबड़तोड़ हमला किया गया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाक की ओर से भारत के 26 शहरों में हमला किया गया, जिसे भारतीय वायु प्रणाली ने नष्ट कर दिया है. पंजाब के जालंधर के कंगनीवाल गांव में विस्फोट के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात से लगातार किए गए हमलों में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
पाकिस्तान पर भारत ने शक्तिशाली 'Fateh-1' मिसाइल से हमला किया है. हालांकि, भारतीय वायु सुरक्षा प्रणाली ने इस मिसाइल को हवा में नष्ट कर दिया है.
पूरी स्टोरी यहां पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत पर दागी फतेह-1 मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया
पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने भारतीय पंजाब के जालंधर जिले में अपने आदमपुर बेस से छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. सैन्य प्रवक्ता ने इस कदम को “अतार्किक और बेहद खतरनाक” करार दिया, और कहा, "अगर भारत के आक्रामक व्यवहार को अनियंत्रित छोड़ दिया गया तो यह एक बड़े क्षेत्रीय संकट का कारण बन सकता है."
पूरी स्टोरी यहां पढ़ें: भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइल, पाकिस्तान के तीन एयर बेस के पास हुआ धमाका- PAK आर्मी का दावा
पाकिस्तान में इस्लामाबाद, पंजाब, रावलपिंडी और लाहौर में बड़े धमाके हुए हैं. पंजाब के शोरकोट में रफीकी एयर बेस और रावलपिंडी में नूर खान एयर बेस पर धमाका हुआ है. यहां पाकिस्तानी सेना के कई बड़े हथियार होते हैं. ये एयर बेस पाकिस्तान के लिए अहम माना जाता है, लेकिन अब यहां धमाके की खबर सामने आ रही है. ये धमाके तब हुए हैं जब पाकिस्तान की तरफ से अमृतसर पर ड्रोन हमले की कोशिश की गई. (इनपुट- हमजा अमीर, शिवानी शर्मा)
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शोरकोट के झंग स्थित रफीकी एयरबेस से एक और धमाके की आवाज सुनी गई है. जानकारी के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने धमाके की पुष्टि की है.
पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे हमलों के बीच जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ब्लैकआउट फिर से लगाया गया है.
पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित नूर-खान एयरबेस पर धमाके की खबर आ रही है. भारत से तनाव के बीच यह एयरबेस पाकिस्तान एयर फोर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. सूत्रों के अनुसार, इस एयरबेस पर पाक वायुसेना की IL-78 एयरक्राफ्ट तैनात रहते हैं, जो कि एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग की क्षमता रखते हैं. फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप्स पर शुक्रवार सुबह को एक IL-78 विमान को तुर्की से लौट रहा था.
भारत ने धमाके को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
इनपुट: हमजा आमिर
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार शाम से ही भारत के कई शहरों में हमले किए जा रहे हैं. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस बीच खबर है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर में बड़ा धमाका हुआ है. वहीं, रावलपिंडी में एयरबेस के पास विस्फोट हुआ है.
इनपुट: हमजा आमिर
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. वर्तमान में दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सामान्य रूप से संचालित किए जा रहे हैं. हालांकि, हवाई क्षेत्र में बदलाव और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के निर्देशानुसार कुछ उड़ानों के समय बदलाव किया जा सकता है. सुरक्षा जांच में एयरपोर्ट पर अधिक समय लग सकता है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर समय से पहुंचने और किसी भी अपडेट के लिए एयरपोर्ट/एयरलाइन आधिकारिक ऐप या वेबसाइट देखने की सलाह दी है. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है.
पंजाब के जालंधर में आसमान में संदिग्ध हवाई गतिविधि की सूचना के आधार पर फिर से ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है. जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने कहा है कि प्रशासन संदिग्ध हवाई गतिविधि की पुष्टि कर रहा है.
पाकिस्तान सीमा पार से लगातार नापाक हरकत करते हुए सीमा से सटे पंजाब के कई शहरों के रिहायशी इलाकों में हमले करने की कोशिश कर रहा है. जिसे हमारा एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम कर दे रहा है. इस बीच अमृतसर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से घर की लाइटें बंद और खिड़कियों से दूर रहने की अपील की है. बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. बिजली आपूर्ति फिर से कब शुरू होगी, इसकी सूचना दी जाएगी.
पाकिस्तानी सेना की ओर से सीमा पर लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन और भारतीयों शहरों में रिहायशी इलाकों में नागरिकों को निशाना बनाकर की जा रही गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
आज (शनिवार) को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों के साथ हालात का जायजा लेंगे.
पाकिस्तान शुक्रवार देर शाम से ही सीमावर्ती इलाकों में भारत के कई रिहायशी शहरों में हमला किया. भारत की जवाबी कार्रवाई में तेजी लाई गई है. पाकिस्तान में कई जगहों पर ड्रोन हमले की खबरें सामने आई हैं.
पाकिस्तान से सीमा पर तनाव के बीच भारत में एहतियातन 32 एयरपोर्ट्स 14 मई तक तत्काल प्रभाव से बंद रखने का फैसला लिया गया है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने नोटिस जारी कर इसकी सूची जारी की है.
इन एयरोर्ट्स से नागरिक उड़ान परिचालन बंद रहेंगे.
अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवाड़ा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गगल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हिरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस, उत्तरलाई