वो इधर- उधर भागा, स्कॉर्पियो वाले ने ढूंढकर रौंदा, बीच सड़क हत्या का खौफनाक VIDEO

बेंगलुरु में हत्या की एक ऐसी वारदात मोबाइल कैमरे में कैद हुई जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक शख्स को स्कॉर्पियो सवार ने तीसरी बार में रौंद दिया और ये घटना बीच सड़क पर हुई. पहले पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंट का केस दर्ज किया था लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अब हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
स्कर्पियो सवार ने शख्स को बुरी तरह रौंदा स्कर्पियो सवार ने शख्स को बुरी तरह रौंदा

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हत्या की एक ऐसी वारदात हुई है जिसका वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सड़क पर गाड़ी से एक व्यक्ति की हत्या को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 18 अक्टूबर का है.

वीडियो में स्कॉर्पियो सवार शख्स अपनी एसयूवी जानबूझकर एक व्यक्ति पर चढ़ा देता है. इसके बाद भी जब वो बचकर भागने लगता है तो गाड़ी सवार उसका पीछा करते हैं और उसे फिर रौंदने की कोशिश करते हैं. दूसरे प्रयास में भी जब वो असफल हो जाता है तो अपनी एसयूवी को रिवर्स कर तीसरी बार उस पर चढ़ा देता है जिससे शख्स की मौत हो गई.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो         

वारदात 18 अक्टूबर की रात लगभग 12:30 बजे की है. अमरीन ने अपनी स्कॉर्पियो कार से बेंगलुरु के पुलाकेशी नगर के पास असगर नाम के युवक को रौंद दिया. वीडियो में पीड़ित को हमलावरों से बचने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उन्होंने जानबूझकर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.

शुरुआत में आरोपियों ने दावा किया था कि यह एक दुर्घटना थी. हालांकि जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि असगर की हत्या के इरादे से ही उस पर एसयूवी कार चढ़ाई गई थी. 

पैसों को लेकर था विवाद

बता दें कि मृतक असगर सेकेंड-हैंड कार डीलर था और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे. आरोपी ने असगर से एक कार खरीदी थी लेकिन उसे 4 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया था. पैसों के विवाद को लेकर हुई बहस मारपीट तक पहुंच गई थी. जिसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या ही कर दी. जेसी नगर पुलिस स्टेशन में धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

बातचीत के बहाने बुलाकर हत्या

रिपोर्ट के मुताबिक मारपीट की घटना के बाद आरोपियों ने असगर से उनके खिलाफ की गई शिकायत को वापस लेने के लिए कहा था और बातचीत के बहाने उसे बुलाया था. जब असगर अपने एक दोस्त को छोड़ने पॉटरी टाउन पहुंचा तो आरोपी ने उस पर कार चढ़ा दी. शुरुआत में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटना के तौर पर केस दर्ज किया था.

वीडियो सामने आने के बाद और असगर के दोस्त के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमरीन और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement