Advertisement

न्यूज़

दिल्ली के इन 5 होटलों में रुकेंगे G-20 में आ रहे विदेशी मेहमान, देखें तस्वीरें

जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/16

जी-20 की मेजबानी के लिए हिंदुस्तान तैयार है. भारत में 9 और 10 सितंबर को जी-20 का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति 'जो बाइडेन', चीनी राष्ट्रपति 'शी जिनपिंग' और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 'ऋषि सुनक' सहित अन्य मेहमानों को ठहराने के लिए होटलों का चयन कर लिया गया है. दिल्ली-एनसीआर के 30 से अधिक होटल इन प्रतिनिधियों की मेजबानी करेंगे. 

  • 2/16

राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्य होटल की 14वीं मंजिल पर प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे. इस होटल के लिए करीब 400 कमरे बुक किए गए हैं.

  • 3/16

वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के ताज पैलेस में रहेंगे.

Advertisement
  • 4/16

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन क्लेरिजेस होटल में रुकेंगे.

  • 5/16

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी शांगरी-ला होटल करेगा.

  • 6/16

होटल इंपीरियल को ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ और इंडोनेशियाई व ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडलों के लिए बुक किया गया है.

Advertisement
  • 7/16

दिल्ली के ओबेरॉय होटल में तुर्की के प्रतिनिधिमंडल ठहरेंगे.

  • 8/16

 मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया और स्पेन के प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय राजधानी के ली मेरिडियन में ठहरेंगे.

  • 9/16

दिल्ली में हयात रीजेंसी इटली और सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करेगा

Advertisement
  • 10/16

ओमान प्रतिनिधिमंडल लोधी होटल में रुकेगा.

  • 11/16

बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम के ग्रैंड हयात में रुकेगा

  • 12/16

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली का ललित होटल कनाडा और जापान के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करेगा.

  • 13/16

कोरियाई प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में रुकेगा.

  • 14/16

मिस्र का प्रतिनिधिमंडल साकेत के आईटीसी शेरेटन में रुकेगा.

  • 15/16

इसके अलावा सऊदी अरब का प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम के लीला होटल में रहेगा.

  • 16/16

यूएई का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के ताज महल होटल में रुकेगा.

Advertisement
Advertisement