आज शुरुआत उस खबर से करना चाहते हैं, जिस पर देश के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है और किसी को भी ये समझ नहीं आ रहा है कि महाराष्ट्र के ''उप-मुख्यमंत्री'' अजित पवार का विमान अचानक क्रैश कैसे हो गया और आखिर इस दुर्घटना के पीछे ''असली कारण'' क्या हो सकता है. और सबसे बड़ी बात ये है कि इस घटना के बाद विमान के मलबे के आस-पास जो कागज और फाइलें बिखरी हुई थीं, उन फाइलों में क्या था और अजित पवार इन फाइलों को लेकर बारामती क्यों जा रहे थे?