खुफिया अलर्ट: PAK सेना-जैश ने मिलाया हाथ, भारतीय ठिकानों पर हमले की साजिश

पाकिस्तान आर्मी स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडर एलओसी पर कई जगहों पर तैनात हो गए हैं. उनके साथ जैश के आतंकी भी तैनात हैं जो कि भारतीय सेना के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च कर सकते हैं.

Advertisement
भारतीय ठिकानों पर हमले की तैयारी (संकेतात्मक फोटो) भारतीय ठिकानों पर हमले की तैयारी (संकेतात्मक फोटो)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

पाकिस्तानी सेना आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिलकर एलओसी पर भारतीय इलाके में हमले कर सकता है. खुफिया एजेसियों ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है.

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान आर्मी स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडर एलओसी पर कई जगहों पर तैनात हो गए हैं. उनके साथ जैश के आतंकी भी तैनात हैं जो कि भारतीय सेना के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च कर सकते हैं.

Advertisement

खुफिया रिपोर्ट में ये भी इनपुट भी है कि पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना पर सुसाइड अटैक भी करवा सकती है. पिछले एक साल में जिस तरह भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है, उससे बौखला कर पाकिस्तान अब ये एक्शन कर रही है.

रिपोर्ट की मानें, तो पाकिस्तान आर्मी स्पेशल सर्विस ग्रुप के जवान सादी वर्दियों में एलओसी के पास घूम रहे हैं और रेकी कर रहे हैं. जिसके बाद वह सीधे आतंकियों को बॉर्डर इनपुट दे रहे हैं और प्लान पर काम किया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना का प्लान है कि वह 10 जगहों पर हमला करें.

इन जगहों पर घूम रहे हैं आतंकी -

दुधनियाल, अथमुकाम, खारामेरू, मंदाकुली, छित्रयान, चकौठी, हथलंगा, निकाइल, जंद्रुत

रिपोर्ट के अनुसार, इन जगहों पर 6 आतंकी दो ग्रुपों में एक्टिव हैं, ये लोग केरन सेक्टर के सामने अथमुकाम इलाके में हैं. इसके अलावा 3-4 आतंकी दो ग्रुप में छित्रयान और चकौठी इलाके में हैं.

Advertisement

पाकिस्तान स्पेशल फोर्सेस की टीम ने 3 भारतीय पोस्टों की रेकी की है. पिछले हफ्ते इस क्षेत्र में आतंकी भी एक्टिव थे. हाल ही में हुई DGMO बैठक में भारत ने पाकिस्तान आर्मी के जवानों के सिविल ड्रेस में घूमने की शिकायत पाकिस्तान से की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement