हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई. साथ ही दर्जनों बच्चे घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि छुट्टी के दिन बस कैसे चल रही थी? वहीं, हादसे के चश्मदीद ने बताया है कि बस काफी स्पीड में थी और पेड़ से जा टकराई.
Haryana Mahendragarh School Bus Accident eye-witness describes what happened at the time how several Children Dead and Many Injured frvd