हरियाणा के भिवानी में 19 साल की टीचर मनीषा की डेथ मिस्ट्री का खुलासा अब केंद्रीय जांच ब्यूरों (CBI) करेगी. हरियाणा सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने का ऐलान कर दिया है. इसी बीच दिल्ली एम्स में तीसरी बार मनीषा की लाश का पोस्टमार्टम किया गया. आखिर मनीषा की मौत को लेकर क्यों बढ़ा बवाल? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.